पीएम मोदी पर विवादित बयान- नजरुल इस्लाम समर्थक संग पहुंचे नगर थाना, माफीनामा में लिखी ये 2 बात; अब मामला शांत

संवाददाता स्वर्णिम भारत न्यूज़,साहिबगंज। Jharkhand News:झामुमो का पूर्व जिला अध्यक्ष सह वर्तमान में केंद्रीय समिति सदस्य प्रो. नजरुल इस्लाम के खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज के बाद व एसडीओ कोर्ट ने 107 के तहत नोटिस भेजा था।

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

संवाददाता स्वर्णिम भारत न्यूज़,साहिबगंज। Jharkhand News:झामुमो का पूर्व जिला अध्यक्ष सह वर्तमान में केंद्रीय समिति सदस्य प्रो. नजरुल इस्लाम के खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज के बाद व एसडीओ कोर्ट ने 107 के तहत नोटिस भेजा था। शनिवार को प्रो. नजरुल इस्लाम (Nazrul Islam) अपने समर्थकों के साथ नगर थाना पहुंचे व अपना बयान दर्ज कराया।

loksabha election banner

नजरुल इस्लाम ने लिखित रूप में माफी मांगी

इसके बाद प्रो. नजरुल इस्लाम साहिबगंज सदर एसडीओ कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए और अपना पक्ष लिखित रुप से रखा और माफी मांगी। हालांकि इस संबंध में प्रो. नजरुल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे। अधिकृत रुप से बताने के लिए जिला झामुमो के अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने बताया कि झामुमो के वरिष्ठ नेता नजरुल इस्लाम द्वारा संविधान बचाओ,देश बचाओ के दौरान पीएम के विरुद्ध टंग स्लिप कर गया था। जिसको लेकर नगर थाना बुलाया गया था।

माफीनामा में लिखी ये 2 बात

हालांकि इंटरनेट मीडिया में इनका वीडियो वायरल होने के बाद खुद एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगा था। कहा कि मैं एक प्रोफेसर हू,अच्छा खराब का परख है। यदि मेरे बातों से किसी को ठेस पहुंचा है तो माफी मांगता हू। मेरा कहने का तात्पर्य था की पीएम के गारंटी 400 के अंदर गांठ बांध देंगे।

नजरुल इस्लाम पर आचार संहिता को लेकर केस

नजरुल इस्लाम ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने माफी मांगी है। एसडीओ कोर्ट में अपना पक्ष रखा। इधर कार्यपालक पदाधिकारी सह सदर बीडीओ सुबोध प्रसाद के लिखित आवेदन पर आदर्श आचार संहिता का उलंघन को लेकर केस किया गया था।

बीडीओ के द्वारा चार सदस्यीय टीम गठित की गई थी। यह टीम भी शनिवार की शाम तक अपना रिपोर्ट सदर एसडीएम को सौंपेगी। सदर बीडीओ के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या 42 /24 धारा 188, 504 ,125 ,आरपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अंबेडकर जयंति के मौके पर दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि बीते रविवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर झामुमो ने साहिबगंज के स्टेशन चौक पर धरना प्रदर्शन किया था। इसमें बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस दौरान भाषण के क्रम में प्रो. नजरूल इस्लाम ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पीएम चाहते है कि संविधान को खत्म कर दिया जाए। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को 21 अप्रैल को रांची में होने वाली उलगुलान रैली में हजारों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: 'बीजेपी को पहले दिन ही...', तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, कहा- ब्लॉक लेवल से मिली है जानकारी

Pappu Yadav: 'मेरी औकात नहीं है कि मैं...', अब पप्पू यादव ने फोड़ा सियासी बम, तेजस्वी यादव पर बुरी तरह भड़के

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने देर रात फैसला किया। दिल्ली पुलिस ने विभव

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now